What is Digital Marketing ? डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?

डिजिटल मार्केटिंग 20वीं सदी का इंटरनेट द्वारा चालित मार्केटिंग तकनिकी है, इस मार्केटिंग के तहत विक्रेता और क्रेता दोनों अपने-अपने घर बैठे एक पलेटफार्म में बिना किसी व्यवधान के आसानी से कुछ डिवाइस के माध्यम से मिल सकते हैं.

Manufacture, व्यापारी अपना प्रोडक्ट को Social Media (सोशल मीडिया) (Google, Face book, YouTube, Twitter, LinkedIn इत्यादि) के माध्यम से सीधे ग्राहक को महज कुछ ही समय में लाखो लोगो को दिखा सकते हैं, जो Traditional Business (परम्परागत व्यापर) में संभव हीं नहीं है.

इस दौर को Business Revolution (व्यापर रेवोलुशन) का दौर भी कहा जा सकता है। सभी व्यापारी भी अपना व्यापर को Online/ऑनलाइन ले जाना चाह रहे हैं। दूसरी ओर ग्राहक किसी प्रोडक्ट को लेने से पहले Search/Research इंटरनेट पर कई बार करने लगे हैं।

ऐसे समय में Offline Business (ऑफलाइन व्यापार) को Online Business (ऑनलाइन व्यापार) में ले जाना अनिवार्य सा प्रतीत होने लगा है। जो व्यापारी इस समय की मांग को नहीं समझेंगे उनके उपर मार्केट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है ।

जैसे:- Nokia Mobile, डब्बा T.V. इत्यादि।

Benefits of Digital Marketing (डिजिटल मार्केटिंग से लाभ):-

Digital Marketing डिजिटल मार्केटिंग कम खर्च में ज्यादा से ज्यादा ग्राहक के पास घर बैठे अपना Product/Service (प्रोडक्ट/सर्विसेज) को पंहुचा सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग में ज्यादा Social Media (सोशल मीडिया) के प्रयोग करके Customer/ग्राहक को अपने प्रोडक्ट के Benefits/Advantage/Manufacturing (फायदा/गुणवत्ता/बनावट) एवं प्रोडक्ट के खासियत के बारे में आसानी से बता सकते हैं, जिससे प्रोडक्ट ज्यादा मात्रा में Sell/Purchase (सेल/बिक्री) होने का सम्भावना बन जाता है।

आप अपने Customer/ग्राहक के List/लिस्ट को Save/संरक्षित करके रख सकते है, जिससे दुबारा या बार-बार नए प्रोडक्ट को उनको दिखाया जा सके और बेचा जा सके।

Product/Service (प्रोडक्ट या सेवा) तैयार होने के साथ लाखो/करोडो लोगों तक एक बार में पहुंचाया जा सकता है, जिससे Instant Sell (इंस्टेंट बिक्री) या Advance Booking (एडवांस बुकिंग) भी चालू कर सकते हैं।

Sell/बिक्री के लिए कहीं गए वगैर आप Online Sell/Purchase (ऑनलाइन बेच/खरीद) कर सकते हैं। Payment के भी कई माध्यम उपलब्ध है जो आसान एवं समय भी काफी कम लगता है। Product/Service (प्रोडक्ट/सेवा) सीधा घर में आ जाता है, जो बेहद आसानी से सभी कार्य एक साथ किया जा सकता है।

इसमें मार्केटर का Small Investment (कम खर्च) में Targeted लोगों के पास जा सकते हैं, पहले मार्केटर मार्किट के डिमांड और सप्लाई के अनुसार Strategy बनाते थे और उस पर अमल करते थे और कुछ दिनों का इंतज़ार करते थे और तब लोगों के रिएक्शन से जज करते थे की हमारी Marketing/मार्केटिंग सफल हुई या नहीं डिजिटल मार्केटिंग में मार्केटर को इतने दिनों का इंतजार करने की जरुरी नहीं, रियाल टाइम में हम लोगो के Responses को ट्रैक कर पता लगा सकते है और हरेक दिन नई – नई  मार्केटिंग Strategy बनाकर देख सकते है।  और भी बहुत कुछ… 

Benefits of Digital Marketing (डिजिटल मार्केटिंग से लाभ):- 

Digital Marketing डिजिटल मार्केटिंग कम खर्च में ज्यादा से ज्यादा ग्राहक के पास घर बैठे अपना Product/Service (प्रोडक्ट/सर्विसेज) को पंहुचा सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग में ज्यादा Social Media (सोशल मीडिया) के प्रयोग करके Customer/ग्राहक को अपने प्रोडक्ट के Benefits/Advantage/Manufacturing (फायदा/गुणवत्ता/बनावट) एवं प्रोडक्ट के 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *